अजब : ये देखिये नाचने वाला पौधा
अक्सर सोशल मीडिया (social media) पर कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। इन दिनों एक अजीब सा वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसे देखकर हैरान हो जाएंगे। वायरल वीडियो (viral video) एक पौधे से जुड़ा है, जो गोल-गोल घूम रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि घर के आंगन में एक पेड़ लगा है और उसके करीब में ही एक छोटा सा पौधा नजर आ रहा है। पौधे को गोल घूमता देख घर में मौजूद लोग भी हैरान हो गए हैं और पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया।
वीडियो में एक महिला को कहते सुना जा सकता है कि पौधा गोल-गोल घूम रहा है। तभी एक अन्य महिला कहती है कि पेड़ नाच रहा है। इस बीच कुछ बच्चे भी कहते नजर आते हैं कि पौधे को चीटिंया हिला रही है। हालांकि चीटियों द्वारा पौधे को हिलाना मुमकिन नहीं लगता। वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि पौधा कभी बाईं तरफ घूम जाता है तो कभी दाईं तक घूम रहा है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। ऐसे ही एक यूजर ने कहा- मोटर फिट है इसके अंदर। एक कमेंट में कहा- हम तो इनकी बातें सुन रहे हैं। ऐसे ही एक यूजर ने कहा- धागा डालकर खींच रहा होगा एडमिन इसे। इसी तरह एक यूजर ने कहा- नीचे कुछ हो भी तो सकता है।