कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
ट्रेन हादसे में युवक की मौत
धर्मशाला। जिला कांगड़ा की विकास खंड इंदौरा के तहत पड़ते रेलवे स्टेशन कंदरोड़ी के समीप एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। वही रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की और युवक के शत-विशत शव को कब्जे में लिया।
जानकारी अनुसार निजी कंपनी में कार्यरत युवक अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसा इतना भयानक था कि युवक के शव के टुकड़े-टुकड़े हो गए। वही सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।