जय माता दी.. जय श्री राधे.. आने वाला है अभिषेक सोनी का नया भजन
![abhishek soni](https://hamarahimachal.com/wp-content/uploads/2021/09/abhishek-soni-1.jpg)
बिलासपुर। जय माता दी.. जय श्री कृष्णा.. जय श्री राधे..। नवरात्रों का समय आने वाला हो और मशहूर गायक अभिषेक सोनी कुछ नया न करें, ऐसा कैसे हो सकता है। जी हां, नवरात्रों पर अपने चाहने वालों के लिए सांवरा फेम भजन गायक अभिषेक सोनी लाने जा रहे हैं नया भजन। इन दिनों इसकी रिकॉर्डिंग औ शूटिंग का काम चल रहा है। अभिषेक सोनी ने बताया कि वह इन नवरात्रों में अपने चाहने वालों को भजन के रूप में नया गिफ्ट देंगे।
ये भी पढ़िये-भजन गायक अभिषेक सोनी दे रहे अपनी संस्कृति को संजोए रखने का संदेश
Video: भजन गायक अभिषेक सोनी का नया भजन “मिट्टी का तू पुतला” रक्षाबंधन पर हुआ रिलीज, सुनिए
अभिषेक सोनी ने अपने फेसबुक पेज पर वीडियो जारी कर भी यह जानकारी दी है। उन्होंने इसमें कहा कि वह नवरात्रों की तैयारी में जुटे हैं। वह मशहूर संगीत निर्देशक परमजीत पम्मी के पास आए हैं और नए भजन की रिकॉर्डिंग की तैयारी है। उन्होंने बताया कि उनके ज्यादातर भजनों को पम्मी ही संगीत देते हैं। उन्होंने बताया कि नवरात्रों में लांच होने वाले भजन की रिकॉर्डिंग भैरवी स्टूडियो में चल रही है।
ये भी पढ़िये-
Video : भजनों से भक्तिरस का पान करवा रहे भजन गायक अभिषेक सोनी
भक्ति संध्या में हिमाचल और राजस्थान का धार्मिक मिलन, पढ़िये क्या बोले कलाकार
संगीत निर्देशक परमजीत पम्मी ने बताया कि बहुत ही अच्छा लगता है। ज्यादा खुशी इसलिए कि वह और अभिषेक सोनी एक ही जगह के हैं। ऐसे में खुशी और बढ़ जाती है। उन्होंने अभिषेक सोनी को बधाई देते हुए कहा कि इसकी बहुत खुशी है कि सोनी ने बहुत जल्दी एक मुकाम हासिल किया है। लोगों की पसंद बनना बहुत मुश्किल का काम होता है। इसमें आप दिल से लगे हैं। पम्मी ने बताया कि लोगों की मांग है कि पुराने भजनों को नए तरीके से पेश किया जाए और वह इसी में लगे हैं। यह पुराना भजन है जिसे नए तरीके से पेश करने की कोशिश की जा रही है। इसके अभिषेक सोनी ने कहा कि परमजीत पम्मी के मोटिवेशन और आशीर्वाद से ही वह ये करने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही महामाई का भी पूरा आशीर्वाद है।
ये भी पढ़िये-अभिषेक सोनी का भजन ‘ नजारा तेरे मंदरां दा’ यू-ट्यूब पर मचा रहा धूम
भजन गायक अभिषेक सोनी दे रहे अपनी संस्कृति को संजोए रखने का संदेश