कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल

कुल्लू मेें नामांकन भरने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर

कुल्लू । उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने 2 -मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा उपचुनाव 2021 के चुनाव की घोषणा 28 सितंबर 2021 को कर दी है। मतदान कार्यक्रम का ब्यौरा देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव की अधिसूचना 1 अक्टूबर 2021 को की जाएगी। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर जबकि नामांकन पत्रों की जांच 11 अक्टूबर सोमवार को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर है। उन्होंने बताया कि मतदान 30 अक्टूबर शनिवार के दिन होगा जबकि मतों की गणना 2 नवंबर 2021 को की जाएगी। पूरी चुनावी प्रक्रिया 5 नवंबर 2021 तक संपन्न हो जाएगी।



चुनावी शेड्यूल जारी होने की तिथि यानी 22 सितंबर 2021 से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसी दिन से चुनावी वह निगरानी भी प्रभावी हो गई है। निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के दिशा निर्देशों का सभी राजनीतिक पार्टियों को पालन करना होगा।



जिला में कुल वोटर 318245, मतदान केंद्र 604
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुल्लू जिला में कुल मतदाता 318245 है। इनमें 1080 सर्विस वोटर भी शामिल हैं। जिला में कुल मतदान केंद्र 604 हैं। आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिन पात्र व्यक्तियों ने फोटो मतदाता सूचियों में अपने नाम अभी तक दर्ज नहीं किए हैं वह संबंधित एसडीएम कार्यालय में नामांकन की अंतिम तिथि से 10 दिन पूर्व तक फार्म संख्या 6 में भरकर आवेदन कर सकते हैं। हालांकि मतदाता सूचियों में चुनाव की घोषणा के उपरांत किसी प्रकार की डीलीशन अथवा मॉडिफिकेशन नहीं की जाएगी।



जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 5 सितंबर 2021 से विभिन्न चुनावी समितियां प्रभावी हो गई हैं। इनमें आदर्श आचार संहिता स्टैंडिंग कमेटी, जिला व निगरानी समिति, मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुश्रवण समिति शामिल है। उन्होंने कहा कि मीडिया सेंटर  की स्थापना डीपीआरओ कुल्लू के कार्यालय में की गई है। मीडिया सेंटर का दूरभाष नंबर 01902222446 है जबकि कॉल सेंटर की स्थापना जिला परिषद भवन में की गई है और इसका दूरभाष नंबर 01902222537 है।

banner

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button