बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

सीएम आज नहीं आ पाए बिलासपुर, तो ये बोले विधायक सुभाष ठाकुर

बिलासपुर। सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कंदरौर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। मुख्यमंत्री आज बिलासपुर में विकास को गति प्रदान करने के लिए लगभग 287 करोड़ रुपये के शिलान्यास व उद्घाटन करने आ रहे थे लेकिन क्षेत्र में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण कार्यक्रम रद्द हो गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इन विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास के जल्द ही बिलासपुर क्षेत्र का दौरा करेंगे।


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा पेयजल सुविधा में सुधार के लिए लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से गोविंद सागर से मल्यावर पेयजल योजना का तथा विभिन्न पंचायतों को पर्याप्त पेयजल सुविधा पहंुचाने के लिए लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत से कोलडैम योजना का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत मल्यावर में पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए लगभग 5 करोड़ की लागत से तथा ग्राम पंचायत निचली भटेड़ के लिए लगभग 5 करोड़ की लागत से उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भविष्य में गोविंद सागर झील से सिंचाई के लिए योजना तैयार की जा रही है और लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से बजरवाल खड्ड पर गांव त्यंूण से लुहणू (छपरोह) सम्पर्क मार्ग तथा आर.सी.सी पुल के निर्माण कार्य का भी निकट भविष्य में शिलान्यास किया जाना है।
मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व प्रथम डोज का शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश ने पूरे देश में कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण की प्रथम डोज का शतप्रतिशत लक्ष्य मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन से प्राप्त कर देश में प्रशंसा पाई है। उन्होंने बताया कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए डाॅक्टरों, नर्सों, पैरा मेडिकल स्टाॅफ, आशा तथा आंगनवाडी वर्कर, स्वयं सेवी और पंचायती राज संस्थाओं की भी सराहनीय भूमिका रही है जिसके लिए समस्त जनता बधाई की पात्र है। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि कोरोना की दूसरी वैक्सिन के लक्ष्य को नवम्बर तक प्राप्त करने के लिए पूर्व की भांति एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता रहेगी।Birthday
कार्यक्रम में ये सभी रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री व मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्बाल, जिला अध्यक्ष स्वतंत्र संख्यान, जिला महामंत्री आशीष ढिल्लों, मंडलाध्यक्ष हंसराज ठाकुर, बीडीसी चेयरमैन सीता धीमान, महिला मोर्चा अध्यक्ष भुवनेश्रवरी लुम्बा, विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं के चुने हुए प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित भारी मात्रा में आम जनमानस उपस्थित रहे।banner

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button