सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
रक्षा पेंशनर शीघ्र जमा करवायें पैन व आधार कार्ड: डीपीडीओ
ऊना। डीपीडीओ ऊना अविनाश कुमार राणा ने ऊना जिला के सभी रक्षा पेंशनरों से आहवान किया है कि जिन्होंने अभी तक अपना पैन व आधार कार्ड की स्वयं सत्यापित फोटोप्रति जमा नही करवाई है वे शीघ्र डीपीडीओ कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें।