चालान संबंधी लोक अदालत 26 सितम्बर को कुल्लू, मनाली व बंजार में-अमरदीप सिंह
कुल्लू। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमरदीप सिंह ने जानकारी दी है कि जिला में वाहनों के चालान से संबंधित लंबित मामलों को निपटाने के लिए आगामी 26 सितम्बर को न्यायिक अदालत कुल्लू, मनाली व बंजार में लोक अदालतों का आयोजन किया जाएगा।अमरदीप ने कहा कि लोक अदालतों के आयोजन के संबंध में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं, जिनकी अनुपालना में जिला के लोगों की चालान से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जिसका न्यायालय में मोेटर व्हीकल चलान का मामला लंबित है वह 26.09.2021 या उससे पहलेे किसी भी दिन न्यायालय में आकर अपनेे मामल का निपटारा करवा सकता है। उन्होंने अवगत कराया कि लोक-अदालत में मामलों का निपटारा संयोजन के माध्यम से किया जाएगा जिसका नतीजा दोशमुक्ति होेता है जिसका भविष्य में कोइ प्रतिकूल असर नहीं होता। उन्होंने जनता को इस विशेष लोक -अदालत का भरपूर लाभ उठाने की अपील की है।