कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
सहायक लोक संपर्क अधिकारी ईश्वर दास राणा राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित
कुल्लू। जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी कार्यालय कुल्लू में कार्यरत सहायक लोक संपर्क अधिकारी ईश्वर दास राणा को शिमला के माॅल रोड़ स्थित ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में गत 14 सितम्बर को भाषा कला एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित राजभाषा समारोह, 2021 के तहत सम्मानित किया गया। शिक्षा, भाषा एवं संस्कति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने उक्त अधिकारी को जिला स्तर अधिकारी वर्ग में हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए यह पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। निश्चित तौर पर पुरस्कार मिलने से जहां कार्यशैली में और भी निखार आएगा वहीं कार्यालय के अन्य सहयोगी भी प्रेरणा लेकर राजभाषा हिंदी में कार्य करने के प्रति प्रोत्साहित होंगे।