सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल

ऊनाः ठोस कूड़ा कचरा प्रबन्धन की समीक्षा बैठक आयोजित

ऊना। उपायुक्त राघव शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को लघु सचिवालय ऊना में जिला के शहरी क्षेत्रों में ठोस कूड़ा कचरा प्रबन्धन की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शहरी क्षेत्रों में अतिक्रमण, पार्किंग समस्या, ठोस कूड़ा प्रबन्धन नियम, डोर टू डोर कूड़ा व प्लास्टिक बाइबैक एकत्रिकरण, शहरी क्षेत्रों में सीवरेज़ कनैक्टिविटी विषयों पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने बताया कि जिला ऊना की तीन नगर परिषद तथा तीन नगर पंचायतों में 91 पंजीकृत लोगों को डोर टू डोर घरों से कूड़ा एकत्रित करने के लिए पंजीकृत किया गया है जिनके माध्यम से जून माह में डेढ़ क्विंटल ठोस कूड़ा एकत्रित किया गया। जबकि 1.4 क्विंटल प्लास्टिक कचरा बाय बैक पॉलिसी के अंतर्गत खरीदा गया है, जिसके लिए 89385 रूपये की अदायगी की गई। इसके अतिरिक्त डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण के तहत 3.74 लाख रूपये की राशि  के मुकाबले 2.64 लाख रूपये की राशि शुल्क के रूप में एकत्रित की गई है तथा शेष शुल्क को भी समय पर वसूल करने के लिए डीसी ने सभी शहरी निकायों को निर्देश दिये। उन्होंने नगर परिषद् व शहरी निकायों को जानबूझकर गंदनी फैलाने वालों पर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये।

उपायुक्त ने बताया कि नगर पंचायत दौलतपुर में ठोस कूड़ा कचरा निष्पादन प्लांट के लिए भूमि स्थानांतरित कर दी गई है, जबकि टाहलीवाल व गगरेट नगर पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि शीघ्र भूमि चयन की जाए ताकि प्लांट स्थापित किये जा सकें। डीसी ने निर्देश दिये कि सभी शहरी निकाय ऊना नगर परिषद् की तरह अल्ट्राटैक सीमेंट कम्पनी को कचरे को कंप्रैस करके उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने ने कहा कि एनएच पर अवैध रूप से स्थापित होर्डिग्ज को हटाया जाए, इसके अलावा किसी सरकारी सम्पत्ति भवन व दीवार पर लगाये गये अवैध होर्डिग्ज को हटा दिया जाए। उन्होंने बताया कि ऊना शहर में एनएच के किनारे फुटपाथ के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है जिससे सड़क किनारे वाहन पार्क करने के कारण लगने वाले जाम की समस्या से निजात मिलेगी।



स्थाई अतिक्रमणकारियों को नोटिस तथा अस्थाई को तुरन्त हटाया जाए
बैठक में ऊना शहर में अतिक्रमण पर चर्चा के दौरान ध्यान में लाया गया कि लालसिंघी से लेकर ऊना पुराने अड्डा के पुल तक के अढ़ाई किलोमीटर क्षेत्र में 111 अवैध अतिक्रमण हैं जिनमें से 35 स्थाई तथा शेष अस्थाई रेहड़ी-फड़ी वाले हैं। डीसी ने निर्देश दिये कि अस्थाई अतिक्रमण को तुरन्त हटाया जाए तथा स्थाई अतिक्रमण के लिए शीघ्र नोटिस जारी किये जाएं। बैठक में एडीसी डॉ. अमित शर्मा, एएसपी प्रवीण धीमान, एसडीएम डॉ. निधि पटेल, आरटीओ रमेश कटोच, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद्    ऊना, एसडीओ एनएच, शहरी निकायों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

banner

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button