मंडी। अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि 17 से 23 सितम्बर तक वरिश्ठ नागरिकों को सम्मान देने के लिए सेवा सप्ताह मनाया जायेगा । उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रतिदिन वरिश्ठ नागरिकों के सम्मान, स्वास्थ्य के संदर्भ में अनेक गतिविधियां तहसील तथा पंचायत स्तर पर आयोजित की जायेंगी । उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों में स्वास्थ्य, कल्याण, पंचायती राज, षिक्षा, महिला एवं बाल विकास, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जायेगी । उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर स्वास्थ्य जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जायेगा, जिसमें वरिश्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जांच तथा स्वस्थ रहने के टिप्स स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा दिए जायेंगे । 18 सितम्बर को बढ़ती उम्र का उल्लास विशय पर वरिश्ठ नागरिकों की प्रतिभाओं के तहत कार्यक्रमों का आयेाजन किया जायेगा, जिसमें गायन, नृत्य, कवि सम्मेलन इत्यादि का आयोजन किया जायेगा । 19 सितम्बर सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया जायेगा,
जिसमें जिला के प्रषासनिक अधिकारी जिला में वृद्व आश्रमों, डे केयर सेंटरों का दौरा कर वहां पर रह रहे वृद्वजनों को प्रदान की जा रही सुविधाओं का जायजा लेंगे। 20 सितम्बर को आर्षीवाद दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा अपने बुजुर्गो का आर्षीवाद लेंगे जबकि 21 सितम्बर वरिश्ठ नागरिक सम्मान दिवस के उपलक्ष्य पर 90 वर्श की आयु से उपर के वरिश्ठ नागरिकों को सम्मानित कर उनके कर कमलों से वृक्षारोपण किया जायेगा । 22 सितम्बर संवाद दिवस के रूप में मनाया जायेगा, इसमें जिला के वरिश्ठ नागरिकों से संवाद स्थापित किया जायेगा । 23 सितम्बर को प्रज्ञयता दिवस के अवसर पर वरिश्ठ नागरिकों के अनुभवों पर आधारित सफलता की कहानियां को युवा पीढ़ी तक पहुंचाया जायेगा ताकि वे इससे प्रेरित हो सके।अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला के सभी वरिश्ठ नागरिकों तथा संगठनों से आग्रह किया कि वह सेवा सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लें तथा इसमें प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठाएं।
Back to top button