सचिवालय कर्मचारी सेवाएं सगंठन की पहली बैठक आयोजित, अनुबंध कार्यकाल दो साल करने की मांग
शिमला। हिमाचल प्रदेश सचिवालय कर्मचारी सेवाएं सगंठन की पहली आम सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधान, भूपिन्द्र सिंह(बाॅबी) द्वारा की गई। इसमे कर्मचारियों की भिन्न-2 मांगों के नवगठित कार्यकारणी के सदस्यों एवं पदाधिकारीयों ने अपने-2 तरीके से विचार रखे। मुख्य मांगों में अनुबन्ध कार्यकाल को 3 वर्ष से घटाकर 2 वर्ष करवाने बारे, अनुबन्ध कार्यकाल को वरिष्ठता सूची में जोडने बारें लिपिकों के प्रोवेशन पीरियड पर पूरा स्केल दिये जाने बारे, सचिवालय का अपना अलग आवासीय पूल बारे, नए वेतनमान को तुरंत लागू करने बारे, डी0ए को पुनः बढौतरी करते हुए जारी करने बारे, एन0पी0एस0, कर्मचरियों को केन्द्र द्वारा जारी 2009 की अधिसूचना को तुरंत लागू करने बारे, मंत्रियों के कार्यालयों में अधीक्षक के 11 नए पद सृजित करने बारे, सचिवालय में कैडर स्टेªन्थ को बढाने बारे, कर्मचरियों के बैठने की सहीं व्यवस्था करने बारे, सफाई व्यवस्था की तरफ अधिक ध्यान देने बारे, सुरक्षाकर्मयों/रिस्टोरर को तृतीय श्रेणी की गेड पे व सचिवालय पे देने बारे, कैंटीन में अच्छा भोजन उपलब्ध करने बारे, अस्पताल में सचिवालय कर्मचारियों को प्रथमिकता देने बारे, विभिन्न श्रेणियों के रिक्त पड़े लगभग 300 पदों को चरणबद्व तरीके से भरने बारे तथा सचिवालय में आउट सोर्स के स्थान पर लिपिक की भर्ती किए जाने बारे चर्चा की गई।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर नवगठित कार्यकारिणी के वरिष्ठ उप-प्रधान श्री चानण मेहता, महासचिव श्री महेश कुमार, उप प्रधान राजेन्द्र सिंह (मियाॅं), संयुक्त सचिव, महेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष, संजय कुमार एवं कार्यकारिणी के कार्यकारी सदस्य सर्वश्री/सर्वश्रीमति रमेश चन्द, दीपिका ठाकुर, अमर सिंह, विनोद कुमार, मनोज शर्मा, नवनीत कुमार, कुलदीप सिंह, रक्षित कुमार, सोमा शर्मा, मुकेश ठाकुर, गोपाल शर्मा और सुजाता नेगी भी उपस्थित रहे।