सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
ऊनाः राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटे 1438 मामले, 1.08 करोड़ मुआवजे के मामले सुलझे
ऊना। जिला ऊना में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें 1438 मामलों का निपटारा हुआ तथा 1.08 करोड़ मुआवज़े के मामले सुलझाए गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव विवेक खनाल ने बताया कि लोक अदालतों का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश भूपेश शर्मा की अध्यक्षता में किया गया तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत 11 बैंच बनाए गए थे, जिनमें से तीन अंब में और बाकी के आठ ऊना में थे। खनाल ने बताया कि लोक अदालतों में नेगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट, वाहन दुर्घटना दावों, बीमा संबंधी मामलों, वैवाहिक मतभेदों तथा अन्य किसी भी तरह की श्रेणी से संबंधित मामलों का निपटारा किया गया है।
उन्होंने कहा कि 386 ऐसे केस का निपटारा हुआ जो अदालत में दाखिल हो चुके थे, जबकि प्री-लिटिगेशन वाले 1052 केस लोक अदालत में सुलझे।
उन्होंने कहा कि 386 ऐसे केस का निपटारा हुआ जो अदालत में दाखिल हो चुके थे, जबकि प्री-लिटिगेशन वाले 1052 केस लोक अदालत में सुलझे।
उन्होंने कहा कि लोग अपने मामलों के त्वरित निपटारे के लिए लोक अदालतों और न्यायालयों में मध्यस्थता केन्द्रों में भी अपने मामले को ले जा सकते हैं। मध्यस्थता केन्द्रों में दोनों पक्षों के हित को ध्यान में रखकर फैसले सुनाए जाते हैं।