बिलासपुर वासियों को कल भी लगेगा कोरोना का टीका, देखें शेड्यूल

बिलासपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाश दरोच ने कोविड रोधी टीके लगाए जाने बारे बताया कि 11 सितम्बर को जिले के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा जिसका स्लाॅट बुक करने का समय 12 से 1 बजे तक का रहेगा।उन्होंने बताया कि जिला में 11 सितम्बर को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को नागरिक चिकित्साल्य बरठीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तलाई, झण्डूता, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेडी, मरोतन, गेहडवीं, ऋषिकेश,
उप स्वास्थ्य केन्द्र मलागन, घारण, करलोटी, धराड़, बल्ही मलेटा, ग्राम पंचायत अवारी, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र घडीर, औहर, नागरिक चिकित्साल्य मार्कंडेय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंजगाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागी सुंगल, मलोखर, राजपुरा, नम्होल, भजुन, छडोल, मंडी मानवा, उप स्वास्थ्य केन्द्र बामटा, तरेड, सलनु, चांदपुर-1, लुहणू, कनैता, चरणमोड़, जमथल, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र कंदरौर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वारघाट, बैहल, टोबा, तरसुह, उप स्वास्थ्य केन्द्र नकराणा में कोविड रोधी टीके लगाए जांएगे। इसके अतिरिक्त बचत भवन घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, भराडी, कुठेडा, हरलोग, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुहमझवाड, उप स्वास्थ्य केन्द्र भपराल, चुराड़ी, मल्यावर, नस्वाल, दबला, पंतेहडा, टकरेडा, बाड़ी मझेडवा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला रौडा में भी कोविड वैक्सिन लगाई जाएंगे।