केवी सलोह की अर्शिता ने राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक
ऊना। केंद्रीय विद्यालय सलोह की सातवीं कक्षा की छात्रा अर्शिता भारती ने शिमला में हुई राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में सब जूनियर 36 भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। यह जानकारी केंद्रीय विद्यालय सलोह के प्राचार्य युद्धवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस उपलब्धि के लिए अर्शिता ने अपनी माता अंजना भारती(एडवोकेट) एवं पिता सुरेश कुमार (पटवारी) को श्रेय दिया है। अर्शिता को इस सफलता पर केंद्रीय विद्यालय सलोह की ओर से सम्मानित किया तथा परिवारजनों को इस उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में भी अर्शिता ने राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया था और एक बार फिर अर्शिता भारती ने विद्यालय एवं जिला ‘ऊना’ का नाम प्रदेश भर में रोशन किया है। उन्होंने कहा कि अर्शिता खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल है जिस पर पूरे विद्यालय को उन पर गर्व है।