बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
घुमारवीं आईटीआई में निःशुल्क शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए करें आवेदन, देखें डिटेल

बिलासपुर। राजकीय औद्योगिक संस्थान घुमारवीं में निःशुल्क शाॅर्ट टर्म कोर्स शुरू किए जा रहे है। यह जानकारी आईटीआई घुमारवीं के प्रधानाचार्य अंशुल कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के माध्यम से संस्थान में फील्ड टेक्निशियन होम अप्लायंस का निःशुल्क शाॅर्ट टर्म कोर्स करवाया जाएगा।उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षु स्वरोजगार एवं किसी भी कम्पनी में रोजगार के लिए सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार 15 सितम्बर तक आईटीआई घुमारवीं में अपना आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि इसके सन्दर्भ में कोई भी जानकारी आईटीआई घुमारवीं से प्राप्त की जा सकती है।