सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
क्विज़ प्रतियोगिता में आईटीआई ऊना रहा प्रथम
ऊना। रेड रिबन क्लब के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के माध्यम से आयोजित की गई जिला स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता में आईटीआई ऊना प्रथम रहा। इस बारे में जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य बीएस ढिल्लों ने कहा कि प्रतियोगिता राजकीय महाविद्यालय ऊना में आयोजित की गई थी, जिसमें 15 टीमों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में आईटीआई ऊना प्रथम रहा तथा अब टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा।