सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
मुख्यमंत्री 3 सितम्बर को सिरमौर वासियों को देगें करोड़ों की सौगातें
नाहन। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर कल 3 सितम्बर 2021 को जिला सिरमौर के एक दिवसीय दौरे के दौरान सराहां व शिलाई में दौरा कर जिला वासियों को करोडों रूपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेगें। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होनें बताया कि मुख्यमंत्री प्रातः 11 बजे क्वागधार हैलीपैड पहुंचेंगे जिसके उपरान्त वह सडक मार्ग से 11ः45 पर मेला ग्रांउड सराहां में पहुंच कर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कर जन सभा को सम्बोधित करेगें।
उन्होनें बताया कि इसके उपरान्त मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे शिलाई पहुंचेंगे जहां उपमण्डल कार्यालय मैदान में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कर शिलाई विधान सभा क्षेत्र के लोगों को समर्पित करेगें। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जन सभा भी करेगें।