युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 6 सितम्बर को घुमारवीं में होगें कैंपस इंटरव्यू, देखें डिटेल
बिलासपुर। जिला रोजगार अधिकारी राजेश मैहता ने बताया कि ब्लूस्टार ए.सी. लिमिटेड, काला अम्ब नाहन, जिला सिरमौर द्वारा 100 ट्रेनी प्रोडक्शन के पदों को भरने हेतू 6 सितम्बर को 11 बजे कैंपस इंटरव्यू का आयोजन राजकीय औद्योयोगिक प्रशिक्षण संस्थान घुमारवीं में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से चयनित होने वाले अभ्यार्थी को कम्पनी द्वारा 13000 रुपये मासिक मानदेय दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त इ.इस.आई., सेफ्टी शूज एवं कैंटीन की सुविधा प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि ट्रेनी प्रोडक्शन छः मास अवधि के लिए ही रखे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी की उम्र 18-26 वर्ष होनी चाहिए तथा आईटीआई ए.सी. रेफ्रिजरेशन, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, फिटर, वेल्डर, प्लम्बर, टर्नर मशीनिस्ट, ऑटोमोबाइल ट्रेड से पास इच्छुक पुरुष उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित 6 सितम्बर को राजकीय औद्योयोगिक प्रशिक्षण संस्थान घुमारवीं में पहुँच कर भाग ले सकते है। उन्होंने सभी उम्मीदवारो से अनुरोध किया कि कृपया सोशल डिस्टैन्सिंग के नियमो का पालन करें एवं सही तरीके से मास्क पहन के आएं।