सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
6 सितंबर को पीएम व सीएम प्रदेश के हेल्थ वर्कर्स से करेंगे सीधा संवाद
ऊना। हिमाचल प्रदेश में 18 प्लस आयु वर्ग के सभी नागरिकों को कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज लेने पर पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 6 सितंबर को पूरे प्रदेश में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से जुडेंगे। यह जानकारी उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने मुख्यमंत्री के साथ आज हुई वीसी के उपरांत दी। उन्होंने बताया कि हर ब्लॉक में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम प्रसारित किए जायेंगे, जिसमें प्रधानमंत्री कोविड के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले हेल्थ वर्कर व मोटिवेटर से सीधा संवाद करेंगे। उनके अनुभव को भी प्रधानमंत्री सुनेंगे कि किस प्रकार विभिन्न परिस्थितियों व भ्रांतियों के बीच उन्होंने लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया।
जिलाधीश ऊना ने सीएमओ को कोविड वैक्सीनेशन अभियान में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले लोगों की सूची तथा कोविड वैक्सीनेशन से जुड़ी सफलता की कहानी उपलब्ध करवाने को कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री से सीधा संवाद करने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार कर, उन्हें 6 सिंतबर को जिला स्तरीय कार्यक्रम में लाने को कहा। उन्होंने कहा कि जिला के पांचों विकास खंडों अंब, ऊना, हरोली, बंगाणा व गगरेट में एलईडी स्क्रीनें स्थापित की जाएंगी, जहां पर लोग सीएम व पीएम का कार्यक्रम देख सकेंगे। उन्होंने एसडीएम और बीडीओ को पंचायत व ब्लॉक स्तर पर लोगों को लाइव जोड़ने के लिए भी लिंक शेयर करने को कहा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम से जुड़ सकें।
2 अक्तूबर से शुरू होंगे स्वर्ण जयंती कार्यक्रम
उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि स्वर्ण जयंती समारोह के तहत 2 अक्तूबर से पूरे प्रदेश में कुल 51 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें से चार बड़े कार्यक्रम ऊना जिला में भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला में कुटलैहड़ के समूरकलां, अंब व गगरेट आदि स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों के तहत मुख्यमंत्री के एक दिन में दो कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने एसडीएम तथा बीडीओ को पंचायत व ब्लॉक स्तर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की सूची तैयार करें। इसके अतिरिक्त आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थानों पर प्रदर्शनियां भी लगाई जाएगी, जो जिला के 50 वर्ष पूर्व व वर्तमान का चित्रण करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनियों में आलू व बैम्बू से बने उत्पादों को शामिल किया जा सकता है। इस अवसर पर एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, सभी एसडीएम, बीडीओ तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।