Jio, Airtel और BSNL दे रहा बेहतर रिचार्ज प्लान, इतने में मिल रहा खूब सारा इंटरनेट डेटा
नई दिल्ली। यूजर्स की डिमांड को देखते हुए फाइबर ब्रॉडबैंड सेक्टर की तीन दिग्गज कंपनी- एयरटेल, बीएसएनएल और रिलायंस जियो कई शानदार प्लान ऑफर कर रही हैं। यहां हम आपको इन कंनपियों के कुछ सबसे धांसू प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिनमे 3300GB(3.3TB) डेटा के साथ कई अडिशनल बेनिफिट भी दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं डीटेल। एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर यूजर्स को 799 रुपये और 999 रुपये के दो शानदार प्लान ऑफर कर रहा है।
हेवी डेटा यूजर्स के लिए कंपनी के ये दोनों प्लान जबर्दस्त हैं। 799 रुपये वाले प्लान में कंपनी 100Mbps और 999 रुपये वाले प्लान में 200Mbps की स्पीड दी जा रही है। दोनों प्लान में 3.3टीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। प्लान में मिलने वाला डेटा FUP लिमिट के साथ आता है। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट्स में एयरटेल एक्सट्रीम और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।जियो अपने यूजर को 699 रुपये और 999 रुपये के प्लान ऑफर कर रहा है। जियो के 699 रुपये वाले प्लान में आपको 100Mbps की स्पीड मिलेगी। वहीं, कंपनी का 999 रुपये वाला प्लान 150Mbps की स्पीड के साथ आता है। प्लान में कंपनी कुल 3.3टीबी डेटा ऑफर कर रही है।
प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट्स की बात करें तो इनमें कंपनी फ्री लैंडलाइन कनेक्शन और सेट-टॉप बॉक्स ऑफर कर रही है। इसके अलावा 999 रुपये वाले प्लान में 15 ओटीटी बेनिफिट्स भी मिलेंगे। बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में 3.3टीबी डेटा ऑफर करने के लिए 799 रुपये और 999 रुपये वाले प्लान मौजूद है। 799 रुपये वाले प्लान में कंपनी 100Mbps और 999 रुपये वाले प्लान में 200Mbps की स्पीड ऑफर कर रही है। फ्री लैंडलाइन कनेक्शन के साथ आने वाले इन प्लान में डिज्नी+ हॉटस्टार प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।