नैना देवी भाजपा की बैठक में अहम मुद्दों पर मंथन, रणधीर शर्मा ने दिए गुर
बिलासपुर। आज भारतीय जनता पार्टी श्री नैना देवी जी अपर मण्डल के कोठीपुरा व जुखाला शक्ति केंद्रों के त्रिदेवों का प्रशिक्षण शिविर अम्बेडकर भवन कोठीपुरा में सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर में मंडलाध्यक्ष लेख राम ठाकुर ने अपर मण्डल की गतिविधियों की समीक्षा रखी और प्रशिक्षण शिविर के महत्व पर अपनी बात रखी। भाजपा जिला महामंत्री आशीष ढिल्लों ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी। उसके बाद किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता परवेश शर्मा ने अपना बूथ सबसे मजबूत विषय पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया और भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी नवीन कुमार ने चुनाव प्रबन्धन पर अपने विचार रखते हुए जीत के नुस्खे बताये !
इस प्रशिक्षण शिविर का समापन नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक , प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने किया। अपने समापन भाषण में रणधीर शर्मा ने जहाँ केन्द्र की मोदी सरकार की 7 सालों की उप्लब्धियों की चर्चा की वहीं वर्तमान प्रदेश सरकार की योजनाओं को बताया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को केन्द्र व प्रदेश सरकार की उप्लब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। शर्मा ने प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि हमारा मुकाबला उस कांग्रेस पार्टी से है जो झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने में माहिर हैं ,इसलिये हम जनता को सचाई बताएं , कौन सा काम किसने किया उसकी सही जानकारी लोगों को दें ।