सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
Himachal: सुबह-सवेरे खाई में गिरी बस, बस में थी करीब 15 सवारियां
सोलन। हिमाचल में आज शनिवार को सुबहृ-सुबह HRTC की एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। बता दें कि सुबह एचआरटीसी की बस जोहड़जी से नालागढ़ जा रही थी। जब बस ठेड़पुरा के समीप पहुंची तो संतुलन बिगड़ने से बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। बस में करीब 15 सवारियां सवार थी। जो सभी सुरक्षित हैं। घटना जिला सोलन के थाना बरोटीवाला के अंतर्गत पट्टा-बरोटीवाला सड़क पर ठेड़पुरा के पास घटी है। जिसके बाद स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और हादसे की सूचना तुरंत बरोटीवाला पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से खाई में उतर कर घायलों को बस से बाहर निकाला तथा सड़क तक पहुंचाया। जिन्हे एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं पुलिस हादसे की जांच कर रही है।