बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
Breaking: हमीरपुर जाने वाले ध्यान दें, ये सड़क 5 सितंबर तक रहेगी बंद, ये है वजह

हमीरपुर। जलाड़ी-गलोड़-सलौणी-दियोटसिद्ध सडक़ के सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य के चलते मार्ग पर पनयाली चौक से सरेड़ी तक वाहनों की आवाजाही 15 अगस्त से 5 सितंबर तक बंद रहेगी। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश देबश्वेता बनिक ने बताया कि सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे कम से कम समय में पूरा करने के लिए पनयाली चौक से सरेड़ी तक यातायात 15 अगस्त से 5 सितंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
इस दौरान वाहन चालक पनयाली-बलोह-सिद्ध-सरेड़ी सडक़ को वैकल्पिक रूट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी प्रकार नारायण ताल-रिपुल वाया फगसाणा सडक़ पर मैड़ से घंडोली चौक तक वाहनों की आवाजाही 31 अगस्त तक बंद रहेगी। जिलाधीश ने बताया कि इस दौरान वाहन चालक घंडोली सडक़ को वैकल्पिक मार्ग के रूप में प्रयोग कर सकते हैं।