Shimla: स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रामीण स्तर की प्रगति में खर्च होगें 85 लाख 78 हजार रुपये
शिमला। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रामीण स्तर की प्रगति में 85 लाख 78 हजार रुपये व्यय किए जाएंगे। यह जानकारी आज जिला परिषद अध्यक्ष चन्द्र प्रभा नेगी ने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक के दौरान दी। उन्होंने कहा कि जिला शिमला के सभी विकास खण्डों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण स्तर पर चलाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य जिला के सभी गांव को स्वच्छ एवं सुन्दर रखना है ताकि स्वच्छ भारत मिशन अभियान का लक्ष्य पूर्ण किया जा सके। उन्होंने इस कार्य को पूर्ण करने के लिए स्थानीय लोगों तथा युवक मण्डलों, महिला मण्डलों को शिविरों के माध्यम से लोगों को जागरूक करें ताकि स्वच्छ भारत मिशन का कार्य तेजी से पूर्ण हो सके। उन्होंने कहा कि इस मिशन के तहत ग्रामीण स्तर पर कचरा एकत्रीकरण, वर्गीकरण शैड, शोक पिट तथा नालियां बनाई जाएगी। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विकास खण्डों में इसके तहत लंबित पड़े कार्यों को तेजी से पूर्ण करें एवं क्षेत्र की संबंधित पंचायतों में जाकर सभी योजनाओं को पूर्ण करें।
इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त शिमला किरण भड़ाना ने जिला शिमला के सभी विकास खण्ड अधिकारियों से स्वच्छ भारत मिशन तथा क्षेत्र में चल रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा विकास खण्ड कार्यालय में चल रहे कार्यों को पूर्ण करने का अनुरोध किया।इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजय भगवती ने विकास खण्डों में चल रहे कार्यों का विवरण दिया।इस अवसर पर उप-निदेशक उच्च शिक्षा अशोक शर्मा, उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा भाग चंद चौहान, जिला शिमला के समस्त विकास खण्ड अधिकारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।