Breaking: हमीरपुर में 1229 सैंपल में से इतने लोग निकले कोरोना संक्रमित
हमीरपुर। जिला में बुधवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 18 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि बुधवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 1229 सैंपल लिए गए, जिनमें से 18 पॉजीटिव निकले।गांव कलवाल का 12 वर्षीय लडक़े, 15 वर्षीय लडक़ी और 18 वर्षीय युवती, गांव लुंदरी की 37 वर्षीय महिला और 3 वर्षीय बच्ची, अमनेड का 8 वर्षीय बच्चे और 35 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है। इनके अलावा छत्रैल की 53 वर्षीय महिला, बड़ू की 23 वर्षीय युवती, लदरौर क्षेत्र के गांव लठवान के 36 वर्षीय व्यक्ति, कृष्णानगर हमीरपुर के 54 वर्षीय व्यक्ति, हमीरपुर के वार्ड नंंबर-7 गांधी चौक के 21 वर्षीय युवक, वार्ड नंबर-9 के 21 वर्षीय युवक, गांव घलूं की 28 वर्षीय महिला, ललीण की 32 वर्षीय महिला, आलमपुर क्षेत्र के गांव धार ब्रह्मपुरी के 12 वर्षीय लडक़े, सरकाघाट के बलद्वाड़ा क्षेत्र के गांव खैरी की 22 वर्षीय युवती और मंडी जिले की उपतहसील टीहरा के गांव गाहर के 31 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है।