स्वात एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश को मिली स्वात इंडिया से मान्यता
शिमला। एक और जान्हा ओलंपिक की वजह से देश में खेलो का माहौल गरमाया हुआ है। वहीं इस माहौल में हिमचाल प्रदेश की स्वात (फ्रेंच किकबॉक्सिंग) संस्था को स्वात एसोसिएशन इंडिया से मान्यता प्राप्त हो गई है।
स्वात एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश का मकसद खिलाड़ियों को जिला स्तर से लेकर अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए तैयार करना व उन्हें बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करा कर उन्हें भविष्य के लिए एक बेहतरीन खिलाड़ी के तौर पर तैयार करना रहेगा।
स्वात एसोसिएशन हिमाचल के अध्यक्ष पद के लिए सोलन बद्दी के समाज सेवी श्री मदन लाल लबाना जी को मनोनीत किया गया तो सचिव पद के लिए सुश्री संतोषी देवी (मंडी) को चुना गया। कोषाध्यक्ष पद के लिए बृजलाल जी को चुना गया व तकनीकी निदेशक के पद पर नितिन तोमर को चुना गया। संतोषी देवी ने बताया कोविड महामारी के चलते अभी प्रतियोगिता तो नही करवा पा रहे है परंतु खिलाड़ी व कोच खेल के साथ जुड़े रहे इसके लिए ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन स्वात इंडिया के द्वारा किया जा रहा है ताकि खिलाड़ी खेल और और अधिक अच्छे से समझ कर खुद को बेहतर बना सके जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चालू है।