सिक्योरिटी गार्ड में भर्ती का मौका, 16000 रुपये तक तनख्वाह
कुल्लू। सुरक्षा गार्ड की 180 रिक्तियों को भरने के लिए जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में आगामी 9 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे कैम्पस साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने बताया कि मैार्ज सिक्योरिटी एण्ड इंटेलिजेंस सर्विसिज इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड सरहिन्द फतेहगढ़ साहिब पंजाब ने सुरक्षा गार्ड की 180 रिक्तियों को भरने की अधिसूचना उनके कार्यालय को जारी की है।
सुरक्षा गार्ड के लिए पुरूष उम्मीदवाद 10वीं पास होना चाहिए और आयु 21 से 37 साल के बीच हो। उम्मीदवार का कद कम से कम 168 सेमी यानिी 5 फुट 6 इंच तथा बजन 55 किलोग्राम होना जरूरी है। कार्यस्थल सोलन होगा और सुरक्षा गार्ड को मासिक 12,500 रुपये से 16 हजार रुपये तक मानदेय प्रदान किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों के लिए एक माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।