Himachal: अध्यापकों के बैच वाइज पदों के लिए 31 अगस्त तक करें आवेदन

नाहन। जिला सिरमौर में दिव्यांग श्रेणी के लिए आरक्षित जेबीटी के 13, भाषा अध्यापक के 04 व शास्त्री अध्यापक के 06 पदों की बैच-वाईज अनुबंध आधार पर भर्ती की जाएगी, जिसकी काउंसलिंग के लिए 31 अगस्त 2021 तक आवेदन किया जा सकता है। यह जानकारी उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा दया राम ने दी। उन्होंने बताया कि जेबीटी के 13 पदों में सामान्य श्रेणी के बधिर और श्रवण बाधितों के लिए 08 पद, 03 पद अस्थि विकलांगता और 02 पद दृष्टिबाधितों के लिए आरक्षित हैं। इसी प्रकार, शास्त्री अध्यापकों के सामान्य श्रेणी के कुल 06 पदों में 02 पद अस्थि विकलांगता, 02 पद बधिर और श्रवण बाधित और 02 पद दृष्टिबाधितों के लिए आरक्षित हैं। इसके अतिरिक्त, भाषा अध्यापक सामान्य श्रेणी के 04 पदों में 01 पद अस्थि विकलांगता, 01 पद बधिर व श्रवण बाधित तथा 02 पद दृष्टिबाधितो के लिए आरक्षित हैं।
दया राम ने बताया कि इन सभी पदों के लिए टेट परीक्षा उर्तीण होनी आवश्यक है तथा आवेदनकर्ता को निर्धारित मानदंडों के अनुसार 15 अंकों के मूल्यांकन प्रपत्र के साथ दसवीं का प्रमाण पत्र, 12वीं तथा इससे उच्च शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जेबीटी/एलटी/ओटी के लिए टेट पास का प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीकरण कार्ड, चरित्र प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि काउंसलिंग के समय होने आवश्यक हैं। काउंसलिंग की तिथि अभ्यर्थियों को बाद में सूचित कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आवेदन प्रपत्र उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सिरमौर की वेबसाइट www.ddeesirmour.