ब्रेकिंग न्यूज़ः CBSC 12वीं का परिक्षा परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट
नई दिल्ली। आज आखिरकार CBSC की 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। सीबीएसई 12वीं में 99.67 प्रतिशत लड़कियां पास हुई और 99.13 प्रतिशत लड़के पास हुए देश भर में 1296318 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। इस बार के 12वीं के पेपर में 99.37 प्रतिशत बच्चे पास हुए है। सीबीएसई बोर्ड के 12वीं कक्षा का परिणाम शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे जारी हो गया बोर्ड की वेबसाइट पर एक रोल नंबर फाइंडर लिंक जारी किया गया था उसकी मदद से छात्र अपना रोल नंबर आराम से ढूंढ पाएं और अपनी परीक्षा परिणाम देख सकें सीबीएससी के क्षेत्रीय निदेशक रणवीर सिंह ने बताया रोल नंबर को छात्र की पहचान मानकर छात्रों के अंक अपलोड करने से लेकर परिणाम तैयार होने की प्रक्रिया पूरी की गई थी ।
डिजिलॉकर के जरिए देखें परिणाम
रिजल्ट जारी होते ही सीबीएसई की वेबसाइट ठप पड़ गई है।, अब नतीजे देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक https://www.digilocker.gov.in/dashboard पर क्लिक करें।
Class XII #cbseresults2021 are now available on DigiLocker
Click the link to get the Class XII resulthttps://t.co/rQqXES3agN pic.twitter.com/hRpGpzjCbX— DigiLocker (@digilocker_ind) July 30, 2021
.@cbseindia29 द्वारा आज कक्षा 12 के विद्यार्थियों का परिणाम घोषित कर दिया गया है। कुल पंजीकृत 1304561 परीक्षार्थियों में से 1296318(99.37%)विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं!#CBSEResult
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) July 30, 2021
Congratulations to my young friends who have successfully passed their Class XII CBSE examinations. Best wishes for a bright, happy and healthy future.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 30, 2021