बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
नवोदय विद्यालय में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 11 अगस्त को
चंबा । प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल देवेश नारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा छठी में प्रवेश के लिए जो चयन परीक्षा10 अप्रैल और 16 मई को होना तय थी वह प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि अब यह चयन परीक्षा 11 अगस्त 2021 को निर्धारित की गई है। जिन छात्रों ने नवोदय विद्यालय की कक्षा छठी में प्रवेश के लिए आवेदन किया है वह 11 अगस्त 2021, बुधवार को प्रवेश पत्र पर दर्शाए गए केंद्रों पर पहुंच जाएं। उन्होंने यह भी बताया कि अभ्यर्थी 23 जुलाई, 2021 के एन वी एस पोर्टल से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 98171-79561 तथा 89500-42188 पर भी संपर्क कर सकते हैं।