शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
हिमाचल में अबतक 2,00,704 लोगों ने कोरोना को दी मात
शिमला। राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं, उचित देखभाल व उपचार के परिणामस्वरूप कोरोना महामारी से संक्रमित लोगों के जीवन को बचाने में राज्य सरकार काफी हद तक सफल रही है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि राज्य सरकार के बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन के कारण अब तक राज्य में 2,00,704 (दो लाख 704) संक्रमित लोगों के बहुमूल्य जीवन को बचाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 महामारी के खिलाफ अब तक 27,53,890 लोगों के टेस्ट किए गए है, जिनमें से 25,48,778 लोग नेगेटिव पाए गए है। उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 2,05,061 लोग कोविड-19 संक्रिमत पाए गए है, जिनमें से अब तक 2,00,704 लोग स्वस्थ हो चुके है और राज्य में अब कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या केवल मात्र 841 रह गई है।
प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में कुल कोविड-19 सक्रिय मामलों में बिलासपुर में 49, चंबा में 221, हमीरपुर में 40, कांगड़ा में 120, किन्नौर में 15, कुल्लू में 49, लाहौल स्पीति में 7, मंडी में 157, शिमला में 126, सिरमौर में 5, सोलन में 26 और ऊना में 26 मामलें शामिल है। जबकि कोविड-19 महामारी से स्वस्थ होने वाले लोगों में जिला बिलापुर में 12732, चंबा में 11517, हमीरपुर में 14214, कांगड़ा में 45092, किन्नौर में 3244, कुल्लू में 8843, लाहौल स्पीति में 2722, मंडी में 27161, शिमला में 24855, सिरमौर में 15144, सोलन में 22039 और ऊना में 13141 लोग शामिल है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 महामारी का प्रभाव कम हुआ है लेकिन यह महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, इसलिए अभी भी इससे सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचाव के दृष्टिगत कोविड अनुरूप व्यवहार जैसे परस्पर दूरी बनाए रखना, साबुन-पानी से हाथ धोना और मास्क का उपयोग करना आदि नियमों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।