सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
सिरमौर की समस्त ग्राम पंचायतों में 8 अगस्त को आयोजित होगी ग्राम सभा बैठक
नाहन। जिला सिरमौर की समस्त ग्राम पंचायतों में 8 अगस्त 2021 को ग्राम सभा की बैठक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा ने दी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के चलते यह बैठक आयोजित नहीं हो पाई जिस वजह से ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों का चयन, मनरेगा बजट, ग्राम पंचायत विकास योजना के अनुमोदन तथा ग्राम पंचायतों के वार्षिक बजट को पारित करने में परेशानी आ रही थी और पंचायतों में कई विकासात्मक कार्य नहीं हो रहे थे। उन्होंने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों को ग्राम सभा बैठक के दौरान कोविड-19 के संबंध में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।