कुल्लू में वैक्सीनेशन का आंकड़ा दो लाख के पार

कुल्लू। कुल्लू जिला में कोरोना वैक्सीनेशन की दो लाख से अधिक डोज पात्र लोगों को लगाई जा चुकी है। शनिवार तक जिला में 1.74 लाख से अधिक लोगों को पहली डोज जबकि 30 हजार से अधिक लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिला में वैक्सीनेशन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और हर दूसरे दिन वैक्सीन जिला के लिए प्रदेश सरकार उपलब्ध करवा रही है।
आशुतोष ने कहा कि वैक्सीनेशन जिला के 70 से अधिक स्वास्थ्य संस्थानों में लोगों को लगाई जा रही है। कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल की यदि बात करें तो यहां सप्ताह के छः दिन 18 से 44 साल आयु के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है जबकि वीर, शुक्र और शनिवार को 45 साल की आयु अथवा इससे अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने कहा हालांकि 45 साल आयु से अधिक के कम लोग ही हैं जिन्हें वैक्सीन लगनी है। जिला में 18 सोल अधिक आयु के लगभग तीन लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इस प्रकार एक लाख से भी कम लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य शेष है। उन्होंने जिला में वैक्सीनेशन के कार्य पर संतोष जाहिर करते हुए स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों व पैरा मैडिक्स स्टाॅफ की सराहना की। उन्होंने नोडल अधिकारी डाॅ. अतुल के वैक्सीनेशन की दिशा में किए जा रहे प्रयत्नों के लिए उनकी प्रशंसा की।
उपायुक्त ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में 18 से 44 साल आयुवर्ग के नौजवानों को वैक्सीन के लिए एक दिन पहले स्लाॅट बुक करना होता है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए स्लाॅट बुक करने की आवश्यकता नहीं है। आशुतोष ने कहा कि कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है, बल्कि तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है। उन्होंने विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से अपील की है कि कोरोना वैक्सीन के लिए आगे आएं। प्रत्येक पात्र व्यक्ति वैक्सीन लगवाएं तभी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला की लगभग तीन लाख पात्र आबादी में से 60 प्रतिशत को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। प्रत्येक दिन जिला में नौ से 10 हजार लोेगों को यह वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधियों व स्वयं सेवी संस्थानों से भी अपील की है कि वे संबंधित गांवों के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें और उन्हें स्वास्थ्य केन्द्र तक लाने में सहयोग करें।