शिक्षा
17 जुलाई को होगी JEE Main की परीक्षा, पढें डिटेल
नई दिल्ली। JEE Main 2021 परीक्षा को आयोजित करने के लिए जॉइंट एंट्रेंस बोर्ड ने बुधवार को तारीख का ऐलान कर दिया है। बोर्ड के मुताबिक यह परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित होगी। बता दें कि JEE Main का रिजल्ट 14 अगस्त तक घोषित कर दिया जाएगा। कोरोना के कारण पिछले दिनों इस परीक्षा को पोस्टपोन करने का फैसला किया गया था। इस बार करीब 92,695 छात्र देश के 174 केंद्रों पर आयोजित होने वाली जेईई मेन में भाग लेगें। जॉइंट एंट्रेंस बोर्ड के अनुसार काउंसलिंग की प्रक्रिया 15 सितंबर तक पूरी हो सकती है।