अपराध/हादसे
मंडी पुलिस की बड़ी सफलता, नाकाबन्दी के दौरान बाइक सवार से बरामद की चरस

मंडी। हिमाचल में आए दिन पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए हैं। इसी बीच मंडी पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी की तहरीर पर पुलिस स्टेशन जोगिन्द्रनगर में एक मामला दर्ज किया है । रविवार को जब पवन कुमार अपने अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त व नाकाबन्दी पर मौजूद थे। तब एक मोटर साईकिल की तलाशी करने पर एक व्यक्ति के कब्जे से 59 ग्रांम चरस बरामद की गई। जानकारी के मुताबिक व्यक्ति जिला कांगड़ा से संबंध रखने वाला है। पुलिस प्राथमिकता के आधार पर मामले की जांच कर रही है।