उत्तराखंड

JOBS: पटवारी व उपनिरीक्षक लेखपालों के 513 पदों पर होगी भर्ती, जल्द करें आवेदन

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आज पटवारी व लेखपाल के 513 पदों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। 22 जून से अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त है, जबकि परीक्षा शुल्क 8 अगस्त तक जमा किया जा सकेगा। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रेस नोट जारी करते हुए सूचित किया कि समूह ग के अंतर्गत राजस्व विभाग के अधीन विभिन्न जिलों में राजस्व उप निरीक्षक पटवारी के 366 पदों और राजस्व उपनिरीक्षक लेखपालों के 147 कुल 513 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः Weather forecast: उत्तराखंड के कई जिलों में 5 दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट



Uttarakhand Jobs
प्रेस नोट
यह भी पढ़ेंः दर्दनाक हादसाः उत्तराखंड में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधीनस्थ चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.sssc.uk.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी आवेदन भरने से पूर्व अभ्यर्थी को अपनो ओटीआर भरना अनिवार्य है। इसके बाद ही अभ्यर्थी अपना आवेदन भर सकेगा। आवेदन पत्र भरने के लिए कामन सर्विस सेंटर अधिकृत किए गए हैं। ग्रामीण तथा दूरस्थ क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए न्याय पंचायत स्तर पर सीएससी की व्यवस्था की गई है। OTR भरने में सहायता के लिए टोल फ्री नबंर 9520991172 व व्हाट्सएप नंबर 9520991174 पर अथवा आयोग की ई-मेल आईडी CHAYANYOG@GMAIL.COM पर भी संपर्क किया जा सकता है।
आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button