बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें लोग : पंकज गुप्ता

चम्बा । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में  विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरुकता दिवस के अवसर  पर पुलिसकर्मियों के लिए ऑनलाइन माध्यम से विशेष जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राधिकरण के सचिव पंकज गुप्ता ने पुलिसकर्मियों को बुजुर्गों से जुड़े विभिन्न कानूनों के बारे में जानकारी  उपलब्ध करवाई । उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 का विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस का विषय ‘न्याय तक पहुंच’ है। अक्सर बुजुर्गों के साथ कई तरह के दुर्व्यवहार होते हैं। यह शारीरिक, मौखिक, यौन, वित्तीय या पारिवारिक रिश्तेदारों द्वारा के रूप में हो सकते है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2011 में बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार समाप्त करने को लेकर  15 जून को विशेष दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।


पंकज गुप्ता ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अत्याचार सहने वाले सभी बुजुर्गों को हर संभव सहायता देने के लिए तत्पर है। कानूनी सहायता लेने में बुजुर्गों का कोई खर्च नहीं आएगा। न्यायालय में मामला दायर करने के लिए भी प्राधिकरण की ओर से बुजुर्ग का सहयोग किया जाएगा। न्यायालय में भी वरिष्ठ नागरिकों के मामलों का निपटारा भी प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है। उन्होंने थाने में न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचने वाले बुजुर्गों से विनम्रतापूर्वक व्यव्हार करने की बात भी कही। साथ ही आमजनमानस से भी अपील करते हुए कहा कि अपने बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें ताकि वे स्वयं को अकेला महसूस न करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के न्याय के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 01899-226309 पर किसी भी समय संपर्क किया जा सकता है। ऑनलाइन जागरुकता कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमन शर्मा सहित पुलिस विभाग के विभिन्न अन्वेषण अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button