Himachal Corona: हिमाचल में आज 830 मरीज़ों ने कोरोना को दी मात, इतनी हुई मौतें
शिमला। हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं अभी आई स्वास्थ्य विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक आज नए मामलों का आकंडा बढकर 370 हो गया है। आज बिलासपुर में 17,चंबा 33, हमीरपुर 15, कांगड़ा 116, किन्नौर 10,कुल्लू 8, लाहौल-स्पीती 7, मंडी 60,शिमला 24,सिरमौर 32,सोलन 23,ऊना में 25 कोरोना के नए मामले सामने आए। वहीं प्रदेश मे कोरोना से आज 17 लोगों की मौत हुई। जबकि आज 830 मरीज़ स्वस्थ हुए है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल सरकार का युवाओं को तोहफा, 3,000 से अधिक पदों को भरने को मंजूरी, पढ़ें डिटेल में
किस जिले में आज कितने हुए ठीक
आज प्रदेश में 830 लोग स्वस्थ हुए है। बिलासपुर में 30 ,चंबा 84, हमीरपुर 73, कांगड़ा 198, किन्नौर 28,कुल्लू 37, लाहौल-स्पीती 21, मंडी 140,शिमला 104,सिरमौर 26,सोलन 49,ऊना में 40 मरीज़ों ने कोरोना को मात दी है।
यह भी पढ़ें: Video : हिमाचल के लाड़ले जवान विशाल चंदेल का रैप की दुनिया में कमाल
राज्य में कोरोना की ताज़ा स्थिति
कुल मृतकों की संख्या -3368
कुल संक्रमित -198313
एक्टिव केस -5402
कुल हुए स्वस्थ- 189522
खबरों की ताजा अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें