सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
इस मार्ग पर 12 तथा 13 जून तक वाहनों की आवाजाही बंद

नाहन । जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डा..आर.के. परूथी ने आज यहां आदेश जारी किये हैं जिसके तहत आगामी 12 तथा 13 जून, 2021 (शनिवार तथा रविवार) को नाहन में जीएसटी भवन से पुलिस पोस्ट नजदीक डा. यशवन्त सिंह परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तक मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। आदेशों के अनुसार 12 तथा 13 जून को वाहनों की आवजाही के लिए पुलिस चौकी गुन्नूघाट-राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला-उपायुक्त आवास-पायल होटल मार्ग से डा. यशवन्त सिंह परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।