हमीरपुर में 82 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव
हमीरपुर । जिला में शुक्रवार को 68 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से आरटी-पीसीआर टैस्ट में 31 और रैपिड एंटीजन टैस्ट में 37 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि आरटी-पीसीआर टैस्ट में गांव मनसूई के 9 लोगों, सलौणी क्षेत्र के गांव कुढार के 6 और भरेड़ी क्षेत्र के गांव चत्रयाल के 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। हमीरपुर के वार्ड नंबर-8, गांव नारा, समैला और अंबेड़ी में 2-2 लोग संक्रमित पाए गए हैं। मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, मटटनसिद्ध, पांडवीं और कुलहेड़ा क्षेत्र के गांव डुगवार में एक-एक पॉजीटिव मामला सामने आया है।
डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि शुक्रवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 1514 सैंपल लिए गए, जिनमें से 37 पॉजीटिव निकले। रंगस के निकटवर्ती गांव हरा चमरारा में 13 लोगों और गांव लगदेवी तथा नघूं में 4-4 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। बेला, वार्ड नंबर-2 सुजानपुर और गांव डुगली में 2-2 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनके अलावा झनियारी, बणी क्षेत्र के गांव ठाणा, ढनवान, भौर, कांगड़ा जिले के गांव हसोल, नादौन, पटलांदर क्षेत्र के गांव भुगोल, मनयाणा, बसंतपुर और कांगड़ा जिले के कोसरी क्षेत्र के गांव जलाड़ी में एक-एक पॉजीटिव मामला सामने आया है।
हमीरपुर जिला में शनिवार को आरटी-पीसीआर टैस्ट में 14 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि चबूतरा में 5 लोगों और नालटी क्षेत्र के गांव हार में 2 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, भलेठ क्षेत्र के गांव मिहारपुरा, मनसाई, कैहडरू, मटाणी, जौड़े अंब क्षेत्र के गांव रोपा ब्राहमणा और जाहू क्षेत्र के गांव डोहग में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है।
–