बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

Corona : घुमारवीं उपमण्डल में बनाए कटेनमेंट जोन, बिलासपुर में 11505 मरीज ठीक

बिलासपुर। कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिला बिलासपुर के घुमारवीं उप मण्डल की विभिन्न पंचायतों के गांवों को कटेनमेंट जोन बनाया गया है। यह आदेश एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर ने जारी किए है जिन्हें तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
आदेशों में बताया गया है कि ग्राम पंचायत पनौल के गावं पनौल का वार्ड न. 3, ग्राम पंचायत औहर के गांव भंजवाणी का वार्ड न0 5, ग्राम पंचायत अमरपुर के गांव पनौल के वार्ड न0 1 तथा गांव दखेतर के वार्ड न. 6, ग्राम पंचायत पनौह के गांव नाल्टी के वार्ड न. 2 और गांव सनौर के वार्ड न0 7, ग्राम पंचायत अमरपुर के गांव अमरपुर के वार्ड न. 3 और वार्ड न0 2, ग्राम पंचायत छत के गावं छत के वार्ड न0 1, ग्राम पंचायत करलोटी के गांव बुुदाणु के वार्ड न0 1, ग्राम पंचायत कपहाड़ा के गांव समलोहा के वार्ड न0 3 और गांव चैली के वार्ड न0 7, ग्राम पंचायत प्लासला के गांव मोहरा के वार्ड न0 1, ग्राम पंचायत फटोह के गांव भगेड़ के वार्ड न0 2, ग्राम पंचायत फटोह के गांव रोपा के वार्ड न0 2, ग्राम पंचायत करलोटी के गांव करलोटी के वार्ड न0 5, ग्राम पंचायत अमरपुर के गांव अमरपुर के वार्ड न0 1, ग्राम पंचायत कपाहड़ा के गांव कपाहड़ा के वार्ड न0 2 और गावं चैली के वार्ड न0 7 तथा ग्राम पंचायत संध्यार के गांव सयोथा के वार्ड न0 1 को कटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।


जिला में अब तक 146442 लोगों का किया जा चुका है टीकाकरण
बिलासपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रका्य दडोच ने बताया कि जिला में अब तक 146442 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है जिसमें से 60 वर्ष से 50281 लोगों को पहली डोज तथा 22699 लोगों को दूसरी डोज दी गई।
उन्होंने बताया कि 45 से 59 वर्ष तक के 60942 लोगों को पहली डोज व 6749 लोंगो को दूसरी डोज दी गई। उन्होंने बताया कि जिला में 45 साल से उपर के लोगों का कोविड-19 टीकाकरण निरंतर होता रहेगा।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण के बाद मामूली बुखार, टीका लगाने की जगह मामूली दर्द का होना तथा शरीर में दर्द होना जैसे प्रतिकूल प्रभाव हो सकते हैं इसलिए व्यक्ति को टीका लगाने के बाद आधा घंटा निगरानी में रखा जाता है।
उन्होंने आम जनता से सरकार द्वारा जारी सभी कोविड-19 के दिशा निर्देशों जैसे मास्क पहनना, शारीरिक दूरी, हैंड हाईजिन आदि सभी कोविड नियमों का पालन करें। उन्होंने बताया कि खांसी, जुखाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, शरीर में दर्द आदि हो तो वो खुद ही घर पर अपने आप को अलग कर दें व तुरन्त अपने नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र, डाॅक्टर व आशा कार्यकर्ता से सम्पर्क करें व जांच करवा लें।


जिला में 11505 लोग कोरोना से पा चुके निजात
बिलासपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रका्य दडोच ने बताया कि जिला से अब तक 140313 लोगों के कोविड-19 के सैंपल जांच के लिए आई0जी0एम0सी0 लैब शिमला भेजे गए, उनमें से 127986 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव और 12133 की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।
उन्होंने बताया कि 191 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है तथा 11505 लोग कोरोना से निजात पा चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button