सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
यात्री निवास चिंतपुर्णी को समर्पित कोविड देखभाल केन्द्र के तौर पर किया आरक्षित
सीएचसी धुसाड़ा व नंदा अस्पताल कोविड देखभाल केन्द्रों की श्रेणी से किए डिनोटिफाई
ऊना। आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 33 व 34 के तहत आदेश जारी करते हुए उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि कोविड पाॅजिटिव रोगियों की सुविधा के लिए संस्थागत देखभाल में वृद्धि करते हुए यात्री निवास, चिंतपुर्णी को भी समर्पित कोविड देखभाल केन्द्र के रुप में प्रयोग करने की अधिसूचिना जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित एसपी ऊना, एसडीएम अंब, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, ऊना को शीघ्र सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि यात्री निवास चिंतपुर्णी को तुरंत प्रभाव से डीसीसीसी के रुप में आरक्षित रखा जाएगा जिसे डीसीसीसी खड्ड की क्षमता के पूर्ण होने पर प्रयोग किया जाएगा।
राघव शर्मा ने कहा कि जिला के दो स्वास्थ्य संस्थानों को कोविड देखभाल स्वास्थ्य केन्द्रों की श्रेणी से हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि सीएचसी धुसाड़ा व नंदा अस्पताल अब कोविड देखभाल स्वास्थ्य केन्द्रों के रुप में कार्य नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि सीएचसी धुसाड़ा में अब अन्य रोगियों का उपचार जारी रहेगा। इसके अलावा नंदा अस्पताल, ऊना में कोविड रोगियों के लिए स्वास्थ्य एवं उपचार की सुविधा स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिसूचित निर्धारित दरों पर जारी रहेंगी।