बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

हमीरपुर में 81 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव

हमीरपुर । जिला में बुधवार को 81 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से रैपिड एंटीजन टैस्ट में 56 लोगों और आरटी-पीसीआर टैस्ट में 25 लोगों की पुष्टि हुई है।


रैपिड एंटीजन टैस्ट में 56 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव
जिला में बुधवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 56 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि बुधवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 1367 सैंपल लिए गए, जिनमें से 56 पॉजीटिव निकले। रंगस क्षेत्र के गांव बलाहर में 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। बजूरी, गुजरेड़ा, पुरली, रंगस क्षेत्र के गांव खैरी और बढेड़ा में 3-3 लोग, हमीरपुर के हीरानगर, धमरोल और मनसाई क्षेत्र के गांव जोल में 2-2 लोग संक्रमित पाए गए हैं।  इनके अलावा करौर क्षेत्र के गांव कुठारिली, सलासी, बणी क्षेत्र के गांव ठाणा, बड़सर, कुलेहड़ा, पटिटयां, झनियारी, सुजानपुर, भटेड़ा, जोल लंबरी, हमीरपुर के वार्ड नंबर-2 और वार्ड नंबर-11, श्यामनगर, मटटनसिद्ध, लगदेवी, थाना बजूरी, किरवीं, डकोल, बणी सेरी, मालग, अवाहदेवी क्षेत्र के गांव बुहाणा, भुक्कड़ क्षेत्र के गांव बजौरा और झलाण क्षेत्र के गांव लोहारली में एक-एक पॉजीटिव मामला सामने आया है। हमीरपुर में कार्यरत एक अन्य व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है।


एक जून की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट में ये 25 लोग पाए गए थे पॉजीटिव
डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि एक जून देर शाम को प्राप्त आरटी-पीसीआर टैस्ट की रिपोर्ट में जो 25 लोग पॉजीटिव पाए गए थे, उनमें लंबलू क्षेत्र के गांव घुमारीं और चौकी जम्वाला के 3-3 लोग, गांव चलोखर और रोहलवीं के 2-2 लोग शामिल हैं। गांव गवारडू, उटपुर क्षेत्र के गांव गहरा, मटाहणी, चमनेड, सरली, सुधियाल क्षेत्र के गांव सलेर, जोल लंबरी क्षेत्र के गांव भटनी, भराड़ी क्षेत्र के गांव चत्रेट, महल, डोलग, बडोह, घराण, दरब्यार, मलयाणी और बजूरी में एक-एक पॉजीटिव मामला सामने आया है। इन लोगों के सैंपल 31 मई को लिए गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button