हमीरपुर में 27 मकान बनाए मिनी कंटेनमेंट जोन, 29 में हटी पाबंदियां
हमीरपुर । कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद हमीरपुर उपमंडल की विभिन्न ग्राम पंचायतों और नगर परिषद हमीरपुर के कुल 27 मकानों को मिनी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान ने इस संंबंध में आदेश जारी किया है और यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
आदेश के अनुसार नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर-1 कृष्णानगर, वार्ड नंबर-2, मझोग सुल्तानी पंचायत के गांव पंजाली, कुठेड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-1 गांव कुठेड़ा बुहला, इसी पंचायत के वार्ड नंबर-2 गांव बागचौकी, नाड़सीं पंचायत के वार्ड नंबर-4 और वार्ड नंबर-5 में एक-एक मकान मिनी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। ग्राम पंचायत उखली के वार्ड नंबर-1 गांव भगोट और वार्ड नंबर-2 गांव गौटा में एक-एक मकान तथा इसी पंचायत के वार्ड नंबर-7 गांव फाफन में दो मकान मिनी कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। मति टीहरा पंचायत के गांव क्रस्ट में 2 और गांव ककरू में एक मकान में मिनी कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां लगाई गई हैं। नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर-5 बृजनगर और दड़ूही पंचायत के गांव विकासनगर में 2-2 मकान, दिम्मी पंचायत के वार्ड नंबर-3 गांव दिम्मी में 3 मकान और ग्राम पंचायत चमनेड के वार्ड नंबर-7 गांव जमरेड़ा में 6 मकानों को मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। एक अन्य आदेश जारी करते हुए एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान ने हमीरपुर उपमंडल की विभिन्न ग्राम पंचायतों और नगर परिषद हमीरपुर के 29 मकानों को मिनी कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया है। उन्होंने बताया कि इन मकानों में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने पर यह निर्णय लिया गया है।