शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
शिमला । सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के राज्य नाट्य दल द्वारा आज शिमला में विभिन्न स्थानों पर प्रचार-प्रसार के माध्यमों द्वारा लोगों को कोरोना महामारी से बचाव व सावधानियों के बारे जागरूक किया गया। इस अभियान में कलाकारों ने कोरोना महामारी से बचाव के विभिन्न उपायों जैसे साबुन से बार-बार हाथ धोनें, परस्पर दूरी बनाए रखने, ज्यादा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाने, सेनिटाइजर का उपयोग करने इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान की।
जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान कलाकारों ने लोगों को पारम्परिक लोक नाट्य और लोक गीतों के माध्यम से कोरोना महामारी के दौरान सरकार द्वारा जारी किए गए विभिन्न दिशा-निर्देशों के बारे में भी अवगत करवाया। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लोगों को कोरोना महामारी के बारे में जागरूक करने के लिए राज्यव्यापी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न जिलों के दूर-दराज क्षेत्रों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।