भक्ति संध्या में हिमाचल और राजस्थान का धार्मिक मिलन, पढ़िये क्या बोले कलाकार
धार्मिक भक्ति संध्या में भजन गायक अभिषेक सोनी ने पहाड़ी भजनों की शानदार प्रस्तुति दी
बिलासपुर। राजस्थान के संगीत प्रेमियों द्वारा करवाई गई ऑनलाइन गूगल मीट धार्मिक भक्ति संध्या में हिमाचल और राजस्थान का धार्मिक मिलन हुआ। इस धार्मिक भक्ति संध्या में हिमाचल प्रदेश से भजन गायक अभिषेक सोनी को शामिल किया गया। इसके लिए उन्हें विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। करीब डेढ़ घंटे से अधिक देर तक चली इस धार्मिक भक्ति संध्या में भजन गायक अभिषेक सोनी ने पहाड़ी भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। उन्होंने गुरु वंदना और श्री राम जी के भजन सुनाए। जिन्हें सुनकर राजस्थान के कलाकारों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम में परम पूजनीय गौ सेवक श्री श्री 1008 गोवर्धन दास जी महाराज ने अपने श्री मुख से संत वाणी सुनाई। वहीं, राजस्थान के लोक व भजन गायक सुरेश सोनी, राकेश सिशोधिया, सुनील शर्मा, लक्ष्मी नारायण, मीरा सोनी, मुकुट शर्मा, अनिल सोनी, गौरी देवी, सरोज सोनी, रावतार शर्मा और बिहार की भोजपुरी गायिका ममता सोनी आदि कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। वहीं, इस कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता दीपक सोनी ने किया, जबकि विद्याधर सह संचालक के रूप में शामिल हुए।
भजन गायक अभिषेक सोनी फेसबुक पर करवा रहे भजनों का रसपान
भजन गायक अभिषेक सोनी हिंदी और पहाड़ी भजनों के माध्यम से पिछले एक माह से लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से भक्ति रस का पान करवा रहे हैं। रोजाना शाम 5 बजे उनके भजन का एक वीडियो भजन गायक अभिषेक सोनी के फेसबुक पेज पर अपलोड किया जाता है। जिसे हजारों लाखों दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इसी पेज के माध्यम से राजस्थान के कलाकारों ने ऑनलाइन गुगल मीट धार्मिक भक्ति संध्या में शामिल होने के लिए अभिषेक सोनी से संपर्क किया। अभिषेक सोनी ने बताया कि इस ऑनलाइन कार्यक्रम का अनुभव काफी अच्छा रहा। राजस्थान के कलाकारों के साथ एक दूसरे की भाषा और संस्कृति को जानने का मौका मिला। वहीं, राजस्थान से वीडियो निर्देशक धनराज सोनी ने बताया कि कोरोना की इस घड़ी में सभी लोग अपने घरों पर हैं और कलाकार भी लंबे समय से घर पर ही संगीत गतिविधियां कर रहे हैं। ऐसे में एक कोशिश की गई कि राजस्थान के साथ साथ अन्य राज्यों के कलाकारों को जोड़ कर एक ऑनलाइन भजन कार्यक्रम किया जाए।
ये भी पढ़ें-
Video : भजनों से भक्तिरस का पान करवा रहे भजन गायक अभिषेक सोनी
अभिषेक सोनी का भजन ‘ नजारा तेरे मंदरां दा’ यू-ट्यूब पर मचा रहा धूम