हमीरपुर में 52 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव
हमीरपुर । जिला में शुक्रवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 52 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि शुक्रवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 798 सैंपल लिए गए, जिनमें से 52 पाॅजीटिव निकले। लगवाल बस्ती पटनौण में 4 लोगों, दरोगण और बड़ाग्राम में 3-3 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। गांव द्र्रोबल, मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, डेरा परोल, कोट, सलयाल औेर दांदड़ू में 2-2 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनके अलावा बरख्यार क्षेत्र के गांव अमनेड़, कंकरी, चलोखर, जाहू, गुजरेडा, सुजानपुर के वार्ड नंबर-4, भेरडा, कडरियाणा, समराला, दियालड़ी, मालियां, डोह, चरचेरी, घुमारी, बलौंगनी, कृष्णानगर, बजूरी, चबोट, बाग चैकी, सलौणी, मालग, बडोह, डुगवार, टिक्कर, भोटा के वार्ड नंबर-3 और वार्ड नंबर-5, पैरवीं, अंबोटा, धंगोटा और बड़सर में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है।