बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

Update : हमीरपुर में 100 लोग कोरोना संक्रमित मिले, जानिये कहां के हैं

हमीरपुर। हमीरपुर जिले में सोमवार को अभी तक कोरोना के 100 मरीज मिले हैं। जिला में 90 और लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। आरटी-पीसीआर टैस्ट में इनकी पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि इनके सैंपल 22 मई को लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट 23 मई देर शाम को प्राप्त हुई।
उन्होंने बताया कि कांगू क्षेत्र के गांव ढोआं दा पंगा में 11 लोगोें, इसी क्षेत्र के गांव मंझेली में 7 लोगों और दुघाना में 4 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। खग्गल, बोहनी, कुडुआं दी धार, भरमाड, समताना, धमरोल, ढनवान और कोटलू में 3-3 लोग, अणु कलां, नेरी, छत्रैल, स्वाना, वार्ड नंबर-4 सुजानपुर, काही दी बहल, भवरान, ककरोल और जाहू में 2-2 लोग संक्रमित निकले हैं। इनके अलावा मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, गांव जिजवीं, घलोरा, कुथड़ी, भेडू, सासन, झटारी, ब्ल्यूट, घुमारडा, विकासनगर, वार्ड नंबर-1 अणु, लाहड़ी, भरमोटी, गगल, चडून, वार्ड नंबर-3 नादौन, रक्कड़ क्षेत्र के गांव चैली, चैड़ू, सकरोह, चकराला, बुडाणा, नालवीं, खोरड़, बडियाणा, बैरी भटटा और बडैर में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है।

आरटी-पीसीआर टैस्ट में 10 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव
हमीरपुर 24 मई। जिला में सोमवार को आरटी-पीसीआर टैस्ट में 10 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि इनके सैंपल रविवार 23 मई को लिए गए थे।
उन्होंने बताया कि महल क्षेत्र के गांव नेरी में 3 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। अघार क्षेत्र के गांव चैकस और गांव भोटा में 2-2 लोग संक्रमित पाए गए हैं। गांव अघार, लदरौर और करोट क्षेत्र के गांव सरोल में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button