शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल

राहतः हिमाचल में आज सामने आये कोरोना के 2,662 नए मामले, इतने लोगों की मौत

शिमला। हिमाचल में कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार जारी है। बता दें कि आज शाम तक कोरोना के 837 मामले सामने आए थे,वहीं अभी आई स्वास्थ्य विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक आज नए मामलों का आकंडा बढकर 2662 हो गया है। आज सबसे अधिक केस कांगड़ा में 717,बिलासपुर में 173 ,चंबा 124, हमीरपुर 172, किन्नौर 69,कुल्लू 77, लाहौल-स्पीती 19, मंडी 301,शिमला 434,सिरमौर 271,सोलन 162,ऊना में 143 कोरोना के नए मामले सामने आए। वहीं प्रदेश मे कोरोना से आज 57 मरीज़ो की मौत हुई। जबकि आज 4533 मरीज़ स्वस्थ हुए है।


किस जिले में आज कितने हुए ठीक

आज प्रदेश में 4533 लोग स्वस्थ हुए है। बिलासपुर में 352,चंबा 308, हमीरपुर 328, कांगड़ा 1148, किन्नौर 20,कुल्लू 87, लाहौल-स्पीती 28, मंडी 378,शिमला 382,सिरमौर 367,सोलन 717,ऊना में 418 मरीज़ों ने कोरोना को मात दी है।

राज्य में कोरोना की ताज़ा स्थिति
कुल मृतकों की संख्या -2638
कुल संक्रमित -175384
एक्टिव केस -31519
कुल हुए स्वस्थ- 141198

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button