शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी
शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 30वीं पुण्यतिथि पर सद्भावना चैक, छोटा शिमला में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, विधायक राकेश सिंघा, नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंण्डल, उप-महापौर शैलेन्द्र चौहान और पूर्व महापौर आदर्श सूद ने भी इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।